PM Modi Leh Visit: PM Modi का Leh दौरा, Congress नेता Manish Tiwari ने ऐसे कसा तंज | वनइंडिया हिंदी

2020-07-03 1,591

Congress leader Manish Tewari shared a picture of former Prime Minister of India, Indira Gandhi, on Twitter and posted, "After she visited Leh she sliced Pakistani into two. Let us see what he does ?" Today Prime Minister Narendra Modi reached Leh in order to meet the soldiers, commanders amid India-China tension. He gathered information about the on-ground situation. He will be meeting the injured soldiers of Galwan valley clash.

चीनी सेनाओं के साथ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के 18 दिन बाद स्थिति का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे. पीएम ने नीमू में सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की. अब पीएम के इस दौरे पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सबसे पहले अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लेह दौरे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जब इंदिरा गांधी ने लेह का दौरा किया था, तो पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया था. अब देखते हैं कि पीएम मोदी क्या करते हैं?"

#IndiaChinaTension #Ladakh #PMModi #Congress

Videos similaires